Bihar News-वाड नंबर 4 के वार्ड सदस्य पति उदय कुमार का भतीजा रंजन कुमार शराब के नशा मे गिरफ्तार हुआ

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/राजापाकर थाना अंतर्गत बरांटी ओपी क्षेत्र के बरांटी गाँव वार्ड सदस्य के पति उदय कुमार पिता स्व रूदल सिह का भतीजा रंजन कुमार संजय सिह के छत पर शराब पीकर पिस्टल लहराते हूए राजेन्द्र कुमार,हरेन्द्र सिह के परिजन को गोली मारने की धमकी दे रहा था।और वार्ड सदस्य के पति उदय कुमार के सभी देशी दारू का कारोबार मे लिप्त है।
सभी दिन भर दारू पीकर किसी को गाली देना मार देना।यही सबो कि रवैया है।वार्ड सदस्य पति उदय कुमार को दारू माफिया से संपर्क है।दारू पीकर किसी का जमीन कब्जा करना।गाँव के गरीब लोगो को बहला फुसलाकर दारू पिलाकर औने पौने मे जमीन रजिस्ट्री कराना यही पैसा है।फिलहाल स्व नागेन्द्र सिह टिचर का लड़का दारूबाज है उसे शादी का प्रलोभन देकर उदय कुमार उससे जमीन के वाला करा लिया है।जैसा कि स्थानीय लोगो का कथन है।कल दिनांक 02/12/2022 को राजेन्द्र सिह का जमीन कब्जा कराने रंजन कुमार जमीन पर गया था।और दारूपिकर मस्त था।इसी बीच राजेन्द्र सिह बरांटी ओपी अध्यक्ष को फोन किया बरांटी ओपी अध्यक्ष अपना गार्ड भेजकर एसपौट फर गिरफ्तार कर थाना ले गया।फिर राजेन्द्र सिह कि भाई हरेन्द्र सिह एफ आई आर किया।वार्ड सदस्य का पति उदय कुमार,गोरख कुमार ये लोग देशी विदेशी सभी क्वालिटी के दारू कि तस्करी करता है।चोरी छिपे दारू कि कारोबार करता है।उसी के बगल मे विजय माझी के परिवार भी दारू का कारोबार करता है।सभी को दारू का सप्लाई उदय कुमार और उदय कुमार का भाई गोरख कुमार करता है।सुशासन बाबू के राज्य मे एक वार्ड सदस्य के पति दारू का कारोबार करता हो तो शराबबंदी कानून कैसे सफल होगा।नितीश कुमार का सपना ऐसे प्रतिनिधि लोग पूरा होने नही देगा।और काफी सालो से दारू का कारोबार फल फुल रहा है।स्थानीय लोग डर से कुछ बोलने से परहेज करते है।
सूत्रों के अनुसार उदय कुमार दारू का माफिया है।और गाँव के सीधा साधा इंसान को दारू,मुर्गी का शादी कराने का प्रलोभन देकर उससे जमीन बेचना दिया करते है।और अपना कमीशन ले लेते है।ऐसा कितनो आदमी के साथ ऐसा जालसाजी का काम किया है।लेकिन गांव के शिक्षित आदमी कुछ कहने से परहेज करते है।उदय सिह आपने को डौन समझता है।