Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news: राजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में उन्नयन बिहार डिजिटल लर्निंग लाइव क्लास की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया उन्नयन बिहार, प० चम्पारण,डिजिटल लर्निंग लाइव क्लास की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन श्री राजन कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, माध्यमिक -सह- नोडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में विपिन उच्च विद्यालय बेतिया में आयोजित किया गया। नोडल पदाधिकारी श्री राजन कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कल से इंटरमीडिएट परीक्षा प्रारंभ हो रही है, उसके बाद बोर्ड परीक्षा शुरू होगी। इस दौरान भी लाइव क्लास का संचालन पूर्व की भांति होगा।

 

सभी विषयगत शिक्षक दशम वर्ग का क्रैश कोर्स और नवम वर्ग लाइव क्लास संचालित करेंगे।
श्री कुमार ने कहा कि उन्नयन लाइव क्लास के कक्षा संचालन संबंधी व्यवस्था की देख-रेख विपिन उच्च विद्यालय, बेतिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव कुमार करेंगे। वही सभी विषयगत प्रभारी अपने- अपने विषय के शिक्षक- शिक्षिकाओं के साथ सामंजन करके कक्षा को रूटिन के अनुरूप संचालित करेंगे। साथ ही नए सत्र से कलेंडर ऑफ इवेंट्स का संचालन किया जायेगा जिसमें दिवस ज्ञान के साथ ही सामाजिक सरोकार से संबंधित विषयों की जानकारी विद्यार्थियों को दिया जाएगा।

 

Bihar news: राजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में उन्नयन बिहार डिजिटल लर्निंग लाइव क्लास की समीक्षात्मक बैठक का आयोजनउन्होंने कहा कि लाइव क्लास को बेहतर बनाने के लिए आप सभी उन्नयन बिहार, पश्चिम चंपारण की शिक्षक- शिक्षिका, टीम भावना से शिक्षण कार्य कीजिये, और विद्यार्थियों को ज्ञान प्रदान कीजिये। शिक्षा दान सबसे बड़ा दान है, आप अपने ज्ञान से बच्चों को लाभान्वित करें। निश्चित रूप से उन्नयन बिहार डिजिटल लर्निंग लाइव क्लास से बच्चों को लाभ होगा। नोडल पदाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक माह में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया जाएगा, ताकि लाइव क्लास के संचालन और विद्यार्थियों तक इसकी पहुँच आदि संबंधित जानकारी से रणनीति तैयार किया जा सके।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स