Breaking Newsबिहार
Bihar news कुर्साकाटा हत्था चौक के समीप मिला लावारिस शव

मंटू राय संवाददाता
अररिया: कुर्साकाटा प्रखंड क्षेत्र के हत्था चौक के समीप गड्ढे में मिला लावारिस शव जब ग्रामीणों की नजर पड़ी तो वह तुरंत कुर्साकाटा थाना को सूचना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कौशल कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज भेज दिया थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक सूजन माझी पटना के कोई गांव का रहने वाला है कुछ दिन से कुर्साकाटा में लेबर का काम करता था कई दिनों से अजीब हरकत करता था दोपहर को काम पर से भागने लगा उनके साथी ने पिछा किया तो वह गड्ढे में जाकर कूद गया कूदने के बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई