Bihar News दहशत फैलाने की नीयत से फायरिंग कर भाग रहे दो युवक गिरफ्तार, विदेशी मेड एक पिस्टल एवं आठ जिंदा कारतूस बारामती

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
मनुआपुल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जोकहां ग्राम स्थित दहशत फैलाने की नीयत से हवाई फायरिंग कर भाग रहे दो लोगों को बसंत टोला ग्राम के पास धर दबोच है।
तलाशी के क्रम में गिरफ्तार युवकों के पास से एक US मेड पिस्टल एवं आठ जिंदा कारतूस बरामद किया है। उक्त जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ 1 विवेक दीप ने बताया कि गिरफ्तार युवक पप्पू मिश्रा 38 वर्ष पिता धर्मीकांत मिश्रा ग्राम जोकहां एवं भरपटिया मुसहरी टोला निवासी मुस्लिम अंसारी 40 वर्ष पिता लतीफ अंसारी बताया गया है। उन्होंने बताया कि पप्पू मिश्रा के पास से एक पिस्टल एवं मैगजीन में रखें पांच जिंदा कारतूस तथा मुस्लिम अंसारी के पास से तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया है और दो मोबाइल तथा एक नेक्सन कार रजिस्ट्रेशन नंबर BR22BC1430 जप्त किया गया है ।
छापामारी टीम में मनुआपुल थाना अध्यक्ष नरेश कुमार दरोगा सत्येंद्र कुमार आदि शामिल थे।