Bihar News चोरी की ट्रैक्टर एवं देसी कट्टा के साथ दो चोर गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
लौरिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ट्रैक्टर चोरी की योजना बना रहे दो अपराधियों को एक लोडेड देशी कट्टा के साथ धर दबोचा है ।
उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की लौरिया थाना क्षेत्र के रामनगर लोरिया रोड स्थित बलराम पेट्रोल पंप के पास कुछ अपराधी इकट्ठा होकर ट्रैक्टर लूट की योजना बना रहे हैं । सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक ने एक टीम गठित कर छापामारी करने का निर्देश दिया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर दो अपराधियों धर दबोचा गया। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस एवं दो मोबाइल भी बरामद किया है ।गिरफ्तार चोरों के निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की एक ट्रैक्टर तथा एक मोबाइल भी बरामद किया है । गिरफ्तार चोरों में योगापट्टी थाना के चौरई सिरसिया निवासी सोनू कुमार 18 वर्ष पिता बालकुंअर प्रसाद एवं शनिचरी थाना के गारा बेलवा निवासी शहजाद आलम 23 वर्ष पिता अकबर मियां शामिल है । उन्होंने बताया कि गठित टीम में लौरिया थाना अध्यक्ष कैलाश कुमार जिला आसूचना इकाई के प्रभारी दरोगा धनंजय कुमार एवं दरोगा निर्भय कुमार राय आदि शामिल थे।