Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरे में बंद नहर से बरामद युवती की शव मामले में पिता सहित दो गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

पिछले दिनों मझौलिया थाना के मोदीपुर मीर टोला के पास नहर से बोरे में बंद एक युवती के शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझाते हुए युवती के पिता और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला पूरी तरह ऑनर किलिंग का है।

Bihar News: Two including father arrested in case of dead body of girl found in a sack from a canal under Majholia police station area.

उक्त जानकारी देते हुए एसडीपीओ सदर वन विवेक दीप ने बताया कि शव बरामद होने के बाद उनके नेतृत्व में एक टीम गठित कर इस मामले का उद्वेदन करने का निर्देश दिया गया था। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मैन्युअल एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर चनपटिया थाने के चुहड़ी निवासी वीरेंद्र साह 45 वर्ष पिता स्वर्गीय भिखारी साह एवं प्रभु साह 52 वर्ष पिता बैजनाथ साह को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों ने इस कांड में अपनी संलिप्त स्वीकार कर लिया है। वीरेंद्र साह की पुत्री का किसी दूसरे युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वीरेंद्र साह ने अपनी पुत्री की शादी किसी दूसरे लड़के से क्या कर रखा था। लेकिन लड़की ने शादी करने से इनकार कर दिया । जिसको लेकर लड़की के साथ काफी मारपीट की गई और संदिग्ध अवस्था में उसकी मौत हो गई। उसके बाद वीरेंद्र साह और उसके सहयोगी प्रभु साह ने मिलकर शव को टुकड़ों में काटकर एक बोरे में बंद कर नहर में दहवा दिया था।

Bihar News: Two including father arrested in case of dead body of girl found in a sack from a canal under Majholia police station area.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स