Bihar News दो अपराधी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार और तीन मौके से हुए फरार
पकड़े गए एक अपराधी का 6 कांडों का अपराधिक इतिहास तो दुसरा दो अपराधिक मामले में संलिप्त

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
मझौलिया पुलिस ने सूचना के आधार पर दो अपराधियों को एक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस की कार्यवाही को देखते हुए तीन अन्य अपराधी एक मोटरसाइकिल से भागने में सफल हो गए हैं। उक्त कार्यवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा ने जानकारी देते हुए प्रेस कांफ्रेंस किया।
जिसमें बताया गया कि रविवार के दिन अपराह्न 2 बजे सूचना मिली की चार पांच अपराधी मझौलिया थाना क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने के मकसद से घूम रहे हैं। जिसके पश्चात पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मुकुल परिमल पांडेय और मझौलिया थानाध्यक्ष अभय कुमार के नेतृत्व में तकनीकी शाखा के साथ मिलकर कार्यवाही का निर्देश दिया। जिसके उपरांत पुलिस टीम ने पचपन पुल मझौलिया के पास छापेमारी व घेराबंदी कर दो अपराधी बिट्टू कुमार उम्र 25 वर्ष पिता भरत साह जगदीशपुर वृत्ति टोला एवं संजय प्रसाद उर्फ कल्लू उम्र 32 वर्ष पिता शम्भू प्रसाद पांडेय टोला, थाना नौतन जिला पश्चिम चम्पारण को पकड़ लिया। लेकिन इस कार्यवाही में उनके तीन अन्य साथी एक मोटरसाइकिल से भागने में सफल हुए। जिसमें से एक की पहचान दिनेश कुमार पिता स्व. अमेरिका साह, जगदीशपुर वृत्ति टोला के रूप में हुई है। वहीं अन्य दो की पहचान अबतक नहीं हो सकी है।
पकड़े गए दोनों अपराधियों के पास से बिना नम्बर का सफेद अपाची मोटरसाइकिल, एक एच एफ डिलक्स मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर BR 22 AP 7645, एक 7.65 एमएम का पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, एक मिस फायर कारतूस, एक 315 बोर का देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, एक टेक्नो कंपनी का मोबाइल और एक रेडमी का मोबाइल जिसमें सीम नंबर 9693423950 बरामद किया गया है। वहीं पकड़े गए दोनों अपराधियों ने जिले के कई कांडों में संलिप्तता स्वीकार भी की है तथा पूर्व से भी कई कांडों के आरोपित भी रह चुके हैं।
बिट्टू कुमार के ऊपर नौतन जगदीशपुर ओपी में पांच मामले और चनपटिया थाना में एक मामला पूर्व से दर्ज है। वहीं संजय कुमार उर्फ कल्लू के ऊपर नौतन जगदीशपुर थाना में दो मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के पश्चात मझौलिया थाना कांड संख्या 913/22 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
छापेमारी टीम में तकनीकी शाखा के अवर निरीक्षक धनंजय कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक राजीव कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सुंधाशु शेखर प्रसाद सिंह, संजय कुमार के साथ मझौलिया थाना के सशस्त्र बल और तकनीकी शाखा के सिपाही सम्मिलित रहें।