Breaking Newsबिहार: बेतिया
Bihar News- भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
नवलपुर पुलिस में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है और शराब के दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने बताया कि मंगलवार की सुबह नवलपुर थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि नवलपुर थाना अंतर्गत खैरटिया बलडीहा नहर के सायफन के पास दो व्यक्ति एक पल्सर बाइक से विदेशी शराब नवलपुर की ओर ला रहे है।
इस सूचना पर नवलपुर थानाध्यक्ष अपने टीम के साथ उक्त स्थान पर पहुंच कर शराब को जप्त किए जिसकी कुल मात्रा 87.12 लिटर पाई गई एवं दोनों शराब तस्कर को गिरफ्तार कर थाना लाए। साथ ही मौके से पल्सर बाइक को भी जप्त किया गया।इस मामले को लेकर प्राथमिक दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
बेतिया पुलिस आपकी सेवा एवं सुरक्षा में सदैव तत्पर।