Breaking Newsबिहार

Bihar News-बिदुपुर प्रखंड के मझौली में मेघन चौक स्थित भाकपा माले के दिवंगत नेता काअरविंद कुमार चौधरी का श्रद्धांजलि दिया गया

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /बिदुपुर मझौली । कुमार चौधरी केआवासीय परिसरके निकट कामरेड अरविंद कुमार चौधरी के मूर्ति का अनावरण पार्टी के जिला सचिव और राज्य कमेटी सदस्य विशेश्वर प्रसाद यादव, अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य सचिव तथा भाकपा माले नेता कामरेड उमेश सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया, इस अवसर पर ब्रिटिश साम्राज्यवाद विरोधी लड़ाई में अक्षयवटराय के सहयोगी रहे धबौली के मटुकधारी सिंह की अध्यक्षता एवं भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य और किसान महासभा के जिला अध्यक्ष सुमन कुमार के संचालन मेंआयोजित श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा को उपरोक्त माले नेताओं के अलावा योगेंद्र राय, रामबाबू भगत सुरेंद्र प्रसाद सिंह, राम पारस भारती, मनोज पांडे, कमल देवनारायण भगत, रामबाबू पासवान, संगीता देवी, विकास कुमार, अरविंद ठाकुर,गोपाल पासवान, मजिंदर शाह, किरण कुमारी, मंजू देवी, लाला प्रसाद सिंह, पंचायत के सरपंच और पार्टी नेता पारस नाथ राय, धबौली पंचायत के उपसरपंच डॉ इंद्रजीत सिंह, हरेंद्र राम, बच्चा बाबू, अधिवक्ता विजेंद्र प्रसाद, भोजेंद्र सिंह, राजबल्लभ राय, रामसागर राय, सहित दर्जनों नेताओं और ग्रामीणों ने श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा को संबोधित करते हुए मानव द्वारा मानव के शोषण के ख़ात्में तक संघर्ष जारी रखने के अरविंद चौधरी के सपनों को मंजिल तक पहुंचाने का संकल्प लिया,

Bihar News-बिदुपुर प्रखंड के मझौली में मेघन चौक स्थित भाकपा माले के दिवंगत नेता काअरविंद कुमार चौधरी का श्रद्धांजलि दिया गया

वक्ताओं ने कहा कि का0 अरविंद कुमार चौधरी वर्तमान फासीवादी निजाम को समाप्त कर संविधान और लोकतंत्र पर जारी हमलों के खिलाफ संघर्ष को आगे बढ़ाने के दौर में गंभीर बीमारी से ग्रसित होकर हम सबों को छोड़कर इस दुनिया से चले गए, उनको श्रद्धांजलि देने का मतलब है उनके इस संघर्ष को आगे बढ़ने का संकल्प लेना, वे हमेशा किसानों मजदूरों, मेहनतकश लोगों, की समस्याओं को समाप्त करने के लिए उनको संगठित कर संघर्ष करते रहे, इस काम को हम सभी मिलजुल कर आगे बढ़ा देंगे, इस देश सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थाओं को बेचने वाले, देश की जनता पर कर्ज का बोझ डालने वाले, इलेक्टरल बॉन्ड के नाम पर पूंजीपतियों से पैसा लेकर उनकी सेवा करने वाले, उनके पक्ष में कानून बनाने वाले, भारत सरकार को 2024 में दंडित करने का उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया,Bihar News-बिदुपुर प्रखंड के मझौली में मेघन चौक स्थित भाकपा माले के दिवंगत नेता काअरविंद कुमार चौधरी का श्रद्धांजलि दिया गया

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: