Breaking Newsबिहार
Bihar news आज अररिया, दिनाक ,28,11,2021,को राष्ट्रीय लोजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जिला कार्यालय अररिया जयप्रकाश

मंटू राय संवाददाता
अररिया: नगर में 21 वा स्थापना दिवस केक काटकर मनाया गया। कार्यक्रम का अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मोहम्मद मजहर आलम के द्वारा किया गया। हम सबों का अभिभावक पार्टी के संस्थापक आदरणीय स्वर्ग रामविलास पासवान को भी याद किया गया ।कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
राष्ट्रीय लोजपा जिला अध्यक्ष मोहम्मद मजहर आलम, दलित सेना जिला अध्यक्ष रामेश्वर पासवान ,प्रदेश सचिव दलित सेना फतेह चंद पासवान ,युवा नेता सुजीत कुमार सुमन ,महिला जिला अध्यक्ष रोशन जहां, राकेश मुनचुन छात्र नेता, अमन कुमार पोद्दार युवा नेता रीना देवी ,प्रयाग पासवान ,मोहम्मद ताहिर ,मोहम्मद हुमायूं इत्यादि।