Breaking Newsबिहार

Bihar News-आज 1:00 बजे अपराह्न में जिला पदाधिकारी वैशाली के द्वारा सीडब्ल्यूजेसी, एमजेसी, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, लोकायुक्त से प्राप्त मामलों की समीक्षा बैठक की गई

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि किसी भी मामले के माननीय न्यायालय में पूर्ण निष्पादन होने तक उसे पर नजर रखी जाए। पदाधिकारी किसी सीडब्ल्यूजेसी मामले में अपने वरीय कार्यालय को पत्र लिखकर अपने कर्तव्य को समाप्त समझने लगते हैं, जिस कारण मामला एमजीसी में बदल जाता है। मामला पूर्ण रूप से समाप्त होने तक उसकी जानकारी अवश्य रखी जाए।Bihar News-Today at 1:00 pm, a review meeting was held by the District Magistrate Vaishali regarding the cases received from CWJC, MJC, National Human Rights Commission, Lokayukta

 

बैठक में प्रभारी पदाधिकारी जिला विधि शाखा, जिला स्थापना शाखा, जिला सामान्य शाखा, अपर जिला दंडाधिकारी (आपदा), असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी वरीय उपसमाहर्ता एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।Bihar News-Today at 1:00 pm, a review meeting was held by the District Magistrate Vaishali regarding the cases received from CWJC, MJC, National Human Rights Commission, Lokayukta

 

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स