Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news : गांधी जी के सपनों को पूरा करने के लिए नफरत की राजनीति का अंत जरूरी- विधायक

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

आज गांधी जी के नाम बेच कर नफरत की आग में देश को झोकने वाली ताकतों का साथ देने के लिए कई भाड़े के चुनाव प्रबंधक मैदान में दिखने लगे हैं, जबकि आज पूरे देश की जनता का लक्ष्य 2024 के लिए भाजपा भगाओ, देश बचाओं बना हुआ है।

Bihar news : गांधी जी के सपनों को पूरा करने के लिए नफरत की राजनीति का अंत जरूरी- विधायक
गांधी जी जीवन भर कम्पनी राज और सांप्रदायिक नफरत की राजनीति के खिलाफ लड़ते रहे! जिसके चलते हीं नफरत की राजनीति करने वाले संगठन आर एस एस द्वारा उनकी हत्या कर दी गई, आज नफरत की राजनीति का बढावा देने के लिए पीएफआई जैसे संगठनों पर मोदी सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है, जबकि आर एस एस और बजरंगदल जैसे देश की एकता को अंदर से तोड़ने वाले संगठनों को प्रतिबंधित करने की जरूरत है, उक्त बातें भाकपा-माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने गांधी जी की जयंती की पूर्व संध्या पर कहीं।

Bihar news : गांधी जी के सपनों को पूरा करने के लिए नफरत की राजनीति का अंत जरूरी- विधायकआगे कहा की आज देश में नफरत की राजनीति के अंत का संकल्प लेना ही गांधी जी के सपनों के भारत बनाने की दिशा में पहला कदम होगा, लेकिन अपने स्वार्थ में भाड़े के चुनाव प्रबंधकों की टीम कम्पनियों के पैसे से लोकतंत्रिक जनमानस को गुमराह करने के लिए गांधी जी का नाम बेच रहीं हैं, जो देश की आज़ादी की लड़ाई के दिनों में आर एस एस की अंग्रेज परस्त भूमिका की तरह है,

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स