Bihar. News 33 किलो गाँजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
गुप्त सूचना के आधार पर भारत नेपाल के सीमावर्ती थाना भंगहा बॉर्डर पर तैनात एसएसडी एवं भंगहा थाना के संयुक्त अलग-अलग छापामारी में पुलिस ने तीन गाजा तस्करों को करीब 33 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है ।
उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी एवं भंगहा थाना ने संयुक्त रूप से छापामारी कर दो तस्करों 22 किलो 150 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए तस्करों में भितहां थाना के रूपही अहिरटोला निवासी गेना यादव पिता बनारसी यादव एवं धनहा थाना के मुसहरी बीन टोला निवासी गामा बीन पिता जोधी बीन शामील हैं वहीं एसएसबी एवं भंगहा पुलिस की एक और संयुक्त छापामारी में पुलिस ने भंगहा थाना के चौपरिया टोला निवासी सिकंदर यादव पिता देवराज यादव को भी 11 किलो गांजा के साथ धर दबोचा।




