Bihar News चोरी की 39 मोबाइल के साथ तीन नेपाली चोर गिरफ्तार, दो मोटरसाइकिल जप्त

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देशानुसार अनुमंडल क्षेत्र में मादक पदार्थ एवं अवैध शराब की बारामदगी हेतु व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है ।
इसी क्रम में 26 अक्टूबर को गुप्त सूचना पर कंगली थाना द्वारा ग्राम पोखरिया में छापामारी कर दो मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्ति के पास से चोरी का 39 पीस मोबाइल बरामद किया गया है।इस संबंध में कंगली थाना कांड संख्या 70/24 दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही हैl
बरामदगी
1.मोबाइल-39
2.मोटरसाइकिल-2
गिरफ्तारी
1.तुलसी महतो पिता महंत महतो ग्राम प्रकोष्ठ बिलहिया थाना गंडक चौकी जिला बारा नेपाल
2.आरुष यादव पिता हरे राम प्रसाद यादव ग्राम मल्हनी थाना भवानीपुर जिला बारा नेपाल
3.राजेश साह पिता स्वर्गीय सीताराम साह ग्राम प्रकोष्ठ
बेलहिया थाना गंडक चौकी जिला बारा नेपाल।
बेतिया पुलिस अपराध नियंत्रण बिधि व्यवस्था संधारण में सर्वोत्कृष्ट के लिए सदैव तत्पर।