Bihar News विदेशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
मनवापुल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी का एक मोटरसाइकिल पर ले जा रहे विदेशी शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है उक्त जानकारी देते हुए मनवापुल ओपी प्रभारी पुलिस निरीक्षक मोहम्मद अलाउद्दीन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के गुरुवलिया शमशान घाट के पास छापामारी कर मोटरसाइकिल से ले जा रहे विदेशी शराब की एक खेत को बरामद किया है और साथ ही तीन कारोबारिओं को गिरफ्तार किया है।
बरामद विदेशी शराब में रॉयल स्टैग 375 मल का 12 बोतल एवं 8 पीएम का टेट्रा पैक 48 पीस शामिल है गिरफ्तार शराब कारोबारिओं में कुमार बाग ओपी क्षेत्र के कुडवा मठिया निवासी नवनीत कुमार पिता राम सुचित ठाकुर, मालकौली निवासी विपिन कुमार पिता त्रिभुवन राय एवं राजा कुमार पिता राकेश पटेल शामिल हैं ।
पुलिस में उनके पास से एक मोटरसाइकिल व दो मोबाइल भी जप्त किया है गिरफ्तार तीनों कारोबारी को जेल भेज दिया गया है छापामारी दल में नवीन चंद्र चौधरी आदि शामिल थे।