Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News बड़े चाव से सुन रहा था जमाना, तुम्हीं सो गए दास्ताँ कहते कहते: सनील कुमार राव

संवाददाता मोहन सिंह  बैतिया 

 चंपारण के पत्रकारिता जगत के भीष्म पितामह के नाम से चर्चित निडर पत्रकार तिर्थराज कुशवाहा का निधन का मतलब निडर पत्रकारिता के सबसे मजबूत किला का ढहना।

Bihar News The world was listening with great interest, but you fell asleep while telling the story: Sunil Kumar Rao

वह आमजन के आवाज को अपने पत्रकारिता का आधार बनाते थे।उनके निधन ने उन तमाम लोगों को झकझोर दिया है जो अपराध, दमन,भष्ट्राचार, सामाजिक न्याय और लोकतंत्र की लड़ाई को लड़ते हैं। आज उन तमाम लोगों को उनकी कमी बहुत खल रही है और वे मर्माहत है।Bihar News The world was listening with great interest, but you fell asleep while telling the story: Sunil Kumar Rao

चंपारण जब मीनी चंबल के रूप में कुख्यात था या जब लाल कार्ड घोटाला हुआ था उस खौफनाक दौर में भी जब अच्छे अच्छे लोग अपराधियो और दबंगों के समक्ष घुटने टेक दिए थे उस दौर में भी तिर्थराज कुशवाहा बिना खौफ पत्रकारिता के अपने कर्तव्य पथ पर चलते रहे। पत्रकारिता के भिष्म पितामह को अश्रुपूरित नैनों से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हम उनके बारे में अंतिम यही कहेंगे
बड़े चाव से सुन रहा था जमाना तुम्ही सो गए दास्ताँ कहते कहते।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स