Breaking Newsबिहार
Bihar News: कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम हेतु उपलब्ध टीका को लगाया गया, टीका लगवाने हेतू जागरूक किया गया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/जिलाधिकारी उदिता सिह की अध्यक्षता मे वैक्सीनेशन वार रूम से वर्चुअल माध्यम से सभी BDO MOICs ब्लॉक सप्लाई अफसर आदि के साथ समीक्षा बैठक की।इस बैठक मे उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, वरीय उप समार्हता आदि उपस्थित थे।जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतिदिन के टीकाकरण के लिए उपलब्ध टीकि को उसी दिन लगा दे,शेष कुछ नही बचे।
अगले दिन के टीके सही आकलन कर ले और टीकाकरण की गति को बढाये।ताकि अधिक टीका की अधियाचन की जा सके।उन्होंने कहा अभी भी शिकायतें आ रही है कि वैक्सीनेशन उपरांत2टैबलेट पेरासिटामोल के एवं लोगौ टीका उपरांत होने वाले साधारण से लक्षणों के बारे मे.नही बताया जा रहा है।उन्होंने ने सभी कर्मियों को समय से केनै पर पहुंच ने का निर्देश दिया।कल23/06/2021के टीकाकरण कार्य हेतु8000डोज टीका उपलब्ध है।