Breaking Newsबिहार

Bihar News : पूर्व सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिह की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार

वैशाली/,हाजीपुर
राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापक सदस्य और पूरे देश मे मनरेगा मनरेगा मैन के नाम से जाने जानेवाले हमारे वैशाली के पूर्व सांसद व केंद्रीय मंत्री- स्व० डॉo रघुवंश प्रसाद सिंह को उनकी तीसरी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित- करते वैशाली राजद के प्रखंड अध्यक्ष- रामाशीष राय साथ में बिहार विधान परिषद के अध्यक्ष- देवेशचंद्र ठाकुर जी, शिक्षा मंत्री- चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी, कृषि मंत्री- कुमार सर्वजीत जी, श्रम संसाधन मंत्री- सुरेंद्र राम जी, पूर्व मंत्री- रानारणधीर जी, उपेंद्र राय जी, सत्यप्रकाश जी, राजू राय जी, दिनेश महतो जी, नविहुसैन जी, कैलाश राय जी अमीन जी, रामपारस राय जी एवं अन्य नेता व कार्यकर्ताओं के साथ वैशाली का बेटा आपका भाई- संजय पासवान।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स