Bihar news झगड़ा छुड़ाने गई मकान मालकिन की हत्या

संवाददाता. मोहन सिंह बेतिया
चनपटिया थाना के दाढ़ चौक वार्ड नंबर 2 स्थित मोटरसाइकिल मिस्त्री को पीट रहे युवक ने छुड़ाने गई मकान मालिक वृद्ध महिला को उठाकर पटक दिया जिससे उसकी मौत हो गई या खत्म हो सोमवार की शाम की बताई गई है चनपटिया पुलिस ने जीएमसीएच बेतिया में मृत महिला का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया है।
बताया जाता है सोमवार की शाम दीपू साह परमेश्वर रावत के मकान में किराए पर आ रहा है मोटरसाइकिल मिस्त्री मेराज अंसारी के पास मोटरसाइकिल बनवाने पहुंचा मेराज ने कहा कि शाम हो गया है।
मोटरसाइकिल मैं कल सुबह बना दूंगा इस पर दीपू शाह मिराज मिस्त्री गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा यह देख मकान मालकिन जसोदा देवी झगड़ा छुड़ाने गई तब तक हमलावर युवक ने उसे उठाकर पटक दिया और मकान मालकिन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जिसे जीएमसीएच बेतिया इलाज के लिए लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने हमलावर दीपू साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।