Breaking Newsबिहार

Bihar News-पूर्व सैनिक संघ प्रखंड इकाई की बैठक पूर्व सैनिक दिनेश राय के आवासीय परिसर मे आयोजित की गई 

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

राजापाकर  /वैशाली

हाई स्कूल रोड राजापाकर के परिसर में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष बालमुकुंद शर्मा ने किया एवं संचालन प्रखंड सचिव हरेंद्र ठाकुर ने किया. सर्वप्रथम नए सदस्यों को सदस्यता दिलाई गई एवं संघ में उनका स्वागत किया गय।

Bihar News-The meeting of Ex-Servicemen Association Block Unit was organized in the residential complex of ex-serviceman Dinesh Rai.जिला प्रतिनिधि के तौर पर जिला संघ के कार्यालय अध्यक्ष जयप्रकाश नारायण सिंह, उपाध्यक्ष अमजद अली के साथ संघ के महासचिव सुमन कुमार शामिल हुए. महुआ अनुमंडल संघ के अध्यक्ष मुन्ना कुमार इस मौके पर दिसंबर में होने वाले 1971 में विजय दिवस समारोह के तैयारी की समीक्षा किया .इस अवसर पर संगठन विस्तार पर जोर दिया गया. तथा संकल्प लिया गया की 1 वर्ष के अंदर सभी पूर्व सैनिकों की संघ से जोड़ा जाएगा .मौके पर संघ के वरिष्ठ सदस्य प्रखंड संरक्षक एवं पर्यावरणवीद सेवानिवृत्ति कैप्टन महेंद्र राय को पर्यावरण के क्षेत्र में अच्छे कार्य करने के लिए 15 अगस्त को दिल्ली में पुरस्कृत किए जाने पर सभी पूर्व सैनिकों ने उन्हें शाल माला एवं वृक्ष देकर भव्य स्वागत किया. वही राजकुमार प्रजापति को भी संघ द्वारा वृक्ष एवं शाल देकर सम्मानित किया गया.  मौके पर 1962, 65,71 युद्ध के सेनानी रघुनाथ सिंह को प्रखंड इकाई के उनके कार्य के लिए धन्यवाद दिया ।

Bihar News-The meeting of Ex-Servicemen Association Block Unit was organized in the residential complex of ex-serviceman Dinesh Rai.

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन अनुमंडल सैनिक राम शंकर राय ने किया. मौके पर उपस्थित पूर्व सैनिकों में बालमुकुंद शर्मा, हरेंद्र ठाकुर, महेंद्र राय, विश्वनाथ प्रसाद सिंह ,पूरन राय, रघुनाथ सिंह, देवेंद्र ठाकुर, विश्वनाथ पंडित, बैजनाथ प्रसाद सिंह ,दिनेश राय ,भिखारी राय ,देवेंद्र बैठा सहित अनेक लोग शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स