Bihar News–बरांटी ओपी बचाओ संघर्ष समिति से जुड़े गणमान्य लोगों की बैठक स्थानीय बरुआ बहुआरा मठ परिसर में संपन्न हुई

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार
वैशाली/बरूआ बहुआरा।बैठक में बरांटी ओपी के लिए नया भवन निर्माणअक्षयवटज्ञ राय नगर रेलवे स्टेशन बाजार के अगल-बगल में अब तक शुरू नहीं किए जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए जुझारू आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया गया,
बैठक को संबोधित करते हुए इलाके के गणमान्य लोगों ने कहा कि लोकतांत्रिक देश में जनता की जरूरतों और उनकी आकांक्षाओं को ध्यान में रखकर प्राथमिकता के आधार पर निर्णय लिया जाता है, परंतु बरांटी ओपी भवन निर्माण के लिए अ दूरदर्शी तरीके से अक्षयबटरायनगर स्टेशन बाजार जिस बाजार में हजारों दुकानें, कई बैंक , डाकघर, रेलवे स्टेशन, रैक पॉइंट, कोचिंग हव, हाई स्कूल ,कॉलेज, कई बड़ी एजेंसियां है जहां प्रतिदिन करोड़ों का आदान-प्रदान होता है,से 4 किलोमीटर दूर निर्जन चौर में बिदुपुर बाजार के निकट स्थल चयन किया गया, जिसका आम नागरिक विरोध करते हुए चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं, आश्वासन दिया गया था कि नया स्थल चयन अक्षयबटरायनगर स्टेशन बाजार के निकट किया जाएगा, सरकारी अमीन और कर्मचारी स्थल नापी कर रिपोर्ट अंचलाधिकारी हाजीपुर को और अंचलाधिकारी ने रिपोर्ट तैयार कर अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर को 10 अप्रैल को ही भेज दिया, परंतु अनुमंडल पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग के निर्देशक को एनओसी के लिए अब तक फॉरवर्ड नहीं किया जिसके कारण आम नागरिकों में तीखा विक्षोभ है, आज की बैठक में नए स्थल पर ओपी भवन निर्माण 15 दिनों के अंदर शुरू नहीं होने पर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया,
बैठक को भाकपा माले वैशाली जिला प्रभारी और किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष पूर्व मुखिया सुरेश कुमार राय, माले ब्रांच सचिव हरि नारायण सिंह, तेज नारायण सिंह, लालबाबू सिंह, सूरज देव प्रसाद सिंह, राम इकबाल सिंह, जय मंगल सिंह, सुमंगल सिंह, रामेश्वर सिंह, सहित कई दर्जन गणमान्य लोगों ने संबोधित किया और एक स्वर से जन सुरक्षा को देखते हुए ओपी भवन अक्षयवट राय नगर रेलवे स्टेशन बाजार के निकट बनाने की मांग किया,