Breaking Newsबिहार

Bihar News-हाजीपुर शहर के भाकपा मालेकार्यकर्ताओं की बैठक रामचौरा स्थित पार्टी कार्यालय में मज्जिंदर शाह की अध्यक्षता में संपन्न हुई

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार

वैशाली/हाजीपुर।बैठक में हाजीपुर शहर की नारकीय स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए जल निकासी, हर जगह कुरे दान लगाने, सड़कों के पक्की कारण खास करके दलित महादलित टोलों का पक्कीकरण तत्काल करने की मांग पर 12 अक्टूबर को नगर परिषद कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया Bihar News-The meeting of CPI(ML) workers of Hajipur city was held under the chairmanship of Majjinder Shah at the party office in Ramchaura.

बैठक को संबोधित करते हुए माले के जिला प्रभारी एवं राज्य कमेटी सदस्य विशेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि जनता से टैक्स निचोरनेवाली नगर परिषद ने हाजीपुर शहर के विकास के लिए पिछले 25 वर्षों से कोई काम नहीं किया, 25 वर्षों से भाजपा के हाजीपुर से विधायक रहे हैं परंतु उन लोगों ने भी हाजीपुर शहर से जल निकासी समेत विकास के किसी काम पर जिससे आम जनता खास कर दलित महादलित टोला को लाभ पहुंचे कोई काम नहीं किया, जिसके कारण हजारों दलित महा दलित के घरों में पानी घुसा हुआ है ।

Bihar News-The meeting of CPI(ML) workers of Hajipur city was held under the chairmanship of Majjinder Shah at the party office in Ramchaura.

सड़कों की स्थिति भी नारकीय बनी हुई है, कूड़ेदान नहीं होने के कारण, यत्र तत्र कुरोंका अंबार लगा हुआ है, डेंगू की महामारी ने पूरे शहर को अपने आगोश में ले लिया है, परिवार के परिवार डेंगू से पीड़ित है, इसकी रोकथाम के लिए फौगिंग सहित अन्य उपाय नहीं किया जा रहे हैं, ऐसी स्थिति में शहरी क्षेत्र में कार्यरत भाकपा माले के नेताओं ने नगर परिषद के कार्यालय के सामने रोशनपुर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। बैठक को रामबाबू भगत, विश्वनाथ शाह, शिवजी पासवान, चंदेश्वर सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, पवन कुमार राय, गुरु गोविंद पासवान, सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स