Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news मजदूरी करने गए मजदूर का शव बरामद, गला रेत कर की गई है हत्या

संवाददाता(मोहन सिंह) बेतिया

बगहा पुलिस जिला के शिव कहां थाना क्षेत्र अंतर्गत मजदूरी के लिए हसनपुर गांव में गए मजदूर की पुलिस ने शनिवार की सुबह एक गन्ना के खेत से शव बरामद किया है, जिसकी गला रेत कर हत्या कर दी गई थी ।

Bihar news: The body of a laborer who had gone to work was found, he was murdered by slitting his throat

सूत्रों के अनुसार 13 जून को सुबह करीब 6:00 बजे भितहां निवासी ध्रुव साह दो लोगों के साथ मजदूरी करने हसनपुर निवासी कुंदन उरांव के यहां गया था ।दो लोग शाम में मजदूरी कर अपने घर वापस आ गए लेकिन ध्रुव साह अपने घर नहीं लौट सका। इस संबंध में ध्रुव साह के पुत्र साहब गुप्ता ने छोटा थाना में एक आवेदन देखकर अनहोनी की आशंका जताया है , जिसमें उसने तीन लोगों को नामजद किया है।आदिवासी क्षेत्र में जेठ माह में प्रत्येक वर्ष नर बली की परम्परा होने की बात चर्चा में है, आदिवासी बिरादरी में ऐसी अवधारना रही है कि नर बली देने से फसल अच्छी होती है। ऐसे में चिउटाहा थाना का हसनापुर गांव बदनाम है आसपास के ग्रामीणों के अनुसार इस क्षेत्र में जेठ महीना में इस बिरादरी का अपना सगा सम्बन्धी भी इस क्षेत्र में आने का रुख नहीं करता। भीतहां निवासी ध्रुव साह भी इसी घटना का शिकार बताया जाता है। जिसे दोस्ती में बुलाकर शराब आदि पिलाकर फिर उसकी हत्या कर दी गई है।Bihar news: The body of a laborer who had gone to work was found, he was murdered by slitting his throat

पुलिस द्वारा इस मामले में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर पूछताछ करने की खबर है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स