Breaking Newsबिहार

Bihar News- स्वच्छता ही सेवा ” अभियान का उद्देश्य जिला से पंचायत तक स्वच्छता पर बल देना : डीएम

संवाददाता : राजेंद्र कुमार 

वैशाली /हाजीपुर।

17 सितंबर को उद्घाटन की को लेकर बीका में हुई बैठक

जीविका के सीईओ श्री हिमांशु शर्मा भी तैयारी का जायजा लेने हाजीपुर पहुंचे ।

हाजीपुर 15 सितंबर।
जिला में ” स्वच्छता ही सेवा ” अभियान आज रविवार से ही शुरू हो गया। वैसे इसकी विधिवत शुरुआत 17 सितंबर को बीका में होगी।

Bihar News- The aim of the "Cleanliness is service" campaign is to emphasize on cleanliness from district to panchayat: DM
उद्घाटन समारोह में ग्रामीण विकास मंत्री, सचिव ग्रामीण विकास विभाग तथा जीविका के सीईओ भी शामिल हो रहे हैं। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों के बीच स्वीकृति पत्र तथा गृह पूर्ण लाभार्थियों के बीच सांकेतिक चाबी दी जाएगी।
स्वच्छता ही सेवा अभियान को लेकर अधिकारियों की विशेष बैठक आज बीका में बुलाई गई। जीविका के सीईओ श्री हिमांशु शर्मा तथा जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य है जिला, अनुमंडल, प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक स्वच्छता पर विशेष बल देना। 17 सितंबर को जिले में इसकी विधिवत शुरुआत होगी। इसमें जन भागीदारी जरूरी है।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे स्वच्छता अभियान के सभी पहलुओं पर ध्यान दें और जन प्रतिनिधियों को भी कार्यक्रम और अभियान से जोड़ें।
उन्होंने कहा कि आम लोगों में भी साफ सफाई और स्वच्छता को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाएं।
आज कई प्रखंडों के कई पंचायतों में सफाई मुहिम शुरू हो गई।

Bihar News- The aim of the "Cleanliness is service" campaign is to emphasize on cleanliness from district to panchayat: DM
इस अभियान के दौरान जीविका, आईसीडीएस, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य कई विभागों से समन्वय कर दो दर्जन से ज्यादा गतिविधियों की कार्य योजना बनाई गई है।
अस्पतालों, सरकारी कार्यालय, नदी घाटों, पुरातात्विक महत्व के स्थलों, बाजार हाटों आदि की साफ सफाई की जाएगी।आज की बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, एसडीएम हाजीपुर, विशेष कार्य पदाधिकारी, डीपीएम जीविका, निदेशक डीआरडीए सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स