Bihar News शिक्षिका मेरी आडलीन गतिविधि और खेल के माध्यम से छात्राओं को सीखा रही एकाग्रता और आत्मविश्वास बढ़ाने के गुर

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
राजकीय +2 उच्च विद्यालय कुमारबाग में छात्राओं ने खेल- खेल में एकाग्रता, अनुशासन और आत्मविश्वास बढ़ाने के गुर सीखी। शिक्षिका मेरी आडलीन ने कहा कि विद्यालय में छात्र-छात्रा को पढ़ाने के साथ पुस्तकीय ज्ञान तो दिया ही जाता है, साथ-साथ उन्हें गतिविधि आधारित व्यवहारिक ज्ञान भी दिया जाता है।
इसी क्रम में छात्राओं को खेल के माध्यम से सीखाया गया कि वे पढ़ाई करते समय, मन को शांत-स्थिर रखकर कैसे एकाग्रचित होकर पढ़ाई करे, जिससे उन्हें विषयवस्तु की ठीक से समझ हो सके और विषय को अच्छी तरह याद कर सके। साथ ही छात्राओं को परीक्षा कैसे लिखे इसकी भी जानकारी दी गई।
मेरी आडलीन ने बताया कि विद्यार्थियों को पढ़ाने के साथ-साथ उन्हें व्यवहारिक ज्ञान भी देती है। इसके लिए समय-समय पर छात्र-छात्राओं को गतिविधियों के माध्यम से आत्मविश्वास बढ़ाने और खेल- खेल में सामान्य ज्ञान, क्विज की जानकारी देती है, और विद्यार्थियों को समूहों में बांटकर उनके बीच विषयगत प्रतियोगिता के साथ-साथ चित्रांकन, भाषण आदि का आयोजन करती है। ताकि छात्र-छात्रा का मनोबल बढ़ें और उनमें आत्मविश्वास जगे।