Bihar news प्राइड ऑफ बिहार अवार्ड से सम्मानित हुई शिक्षिका -सह – समाजसेवी सुश्री मेरी आडलीन

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
बिहार डांस एसोसिएशन के द्वारा समस्तीपुर में राज्यस्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमे डॉ आलोक रंजन, माननीय मंत्री कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार, के द्वारा बिहार के 12 शख्सियत को समाजसेवा, पर्यावरण, एडुकेशन, लोक संस्कृति आदि अलग- अलग क्षेत्र में महती योगदान देने एवं बेहतरीन प्रदर्शन करने हेतु सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में प० चंपारण जिले की राजकीय +2 उच्च विद्यालय कुमारबाग की शिक्षिका -सह- समाजसेवी सुश्री आडलीन को प्राइड ऑफ बिहार अवार्ड से सम्मानित किया गया। सुश्री आडलीन ने बताया कि उन्हें यह सम्मान समाजसेवा और कोविड 19 के दौरान जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के उपलक्ष्य में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के माननीय मंत्री डॉ आलोक रंजन के द्वारा मोमेंटों प्रदान करके सम्मानित किया गया। बिहार डांस एसोसिएशन के द्वारा आयोजित समारोह में राज्य के 11 अन्य लोगों डॉक्टर, पर्यावरणविद, लोक नर्तक, एजुकेस्टनिस्ट आदि को भी सम्मानित किया गया।