Breaking Newsबिहार: बेतिया
Bihar News पुलिस अधीक्षक बेतिया द्वारा नगर थाना का किया गया निरीक्षण

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
27 जनवरी 25 को पुलिस अधीक्षक बेतिया शौर्य सुमन के द्वारा नगर थाना का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान मालखाना, सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क, वायरलेस, थाना परिसर एवम आवासीय बैरक का विधिवत निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात विभिन्न पंजी यथा अपराध निर्देशिका पार्ट-1, पार्ट-2, पार्ट-3, डकैती पंजी, लूट पंजी, गुंडा पंजी, एवम अन्य पंजियो में की गई प्रविष्टी का अवलोकन किया गया साथ ही बहुत दिनों से लंबित हत्या लूट डकैती से संबंधित कांडों का समीक्षा करते हुए उपरोक्त कांडों में त्वरित कार्रवाई करते हुए वारंट एवं कुर्की प्राप्त कर गिरफ्तारी कर निष्पादन करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1, थानाध्यक्ष नगर थाना एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी / कर्मी मौजूद रहे।