Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News गर्मी का कहर, हीटवेव ने तीन दशक का तोड़ा रिकार्ड और जलस्तर किया नीचे

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

इंद्र के प्रकोप एवं मानसून की बेरुखी से चंपारण में अकाल की काली छाया मढ़राने लगी है। उसके साथ ही सूरज की तपिश और करीब 20 दिनों से चल रही हीटवेव से जनजीवन अस्त व्यस्त हो चला है। बुजुर्गों के अनुसार पिछले 3 दशकों से ऐसी भीषण गर्मी कभी नहीं देखी गई थी। 42 डिग्री से 45 डिग्री तक तापमान रिकॉर्ड किए गए हैं जो अपने आप में एक रिकार्ड तोड़ मिसाल है।

Bihar News गर्मी का कहर, हीटवेव ने तीन दशक का तोड़ा रिकार्ड और जलस्तर किया नीचे

किसानों की आसमान की तरफ आस लगी हुई है। खरीफ की फसल मौसम की बेरुखी के कारण लगभग एक माह पीछे की ओर प्रतीत हो रहा है। खेतों में दरार पड़ गई हैं और धान के बिचड़े पूरी तरह से जल गए हैं। नहरों में पानी तो छोड़ा गया जिससे नहर के आसपास किसान धान के बिचड़े लगा दिए हैं और कुछ किसान धान की रोपनी भी कर दिए हैं। जो पटवन के अभाव में सुख रहा है। जिसे बचाने के लिए अगर कोई किसान पंपिंग सेट का सहारा लेकर पानी पटाता भी है तो वहां की स्थानीय पुलिस एवं अंचल के पदाधिकारी पंपसेट को जप्त कर ले रहे हैं। ऐसी लगातार सूचनाएं भी मिल रही है।Bihar News गर्मी का कहर, हीटवेव ने तीन दशक का तोड़ा रिकार्ड और जलस्तर किया नीचे

इस बाबत मीडिया कर्मियों द्वारा जिलाधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने ऐसी कोई भी आदेश से इनकार करते हुए आश्चर्य जताया। अब सवाल उठता है कि अंचल प्रशासन एवं पुलिस आखिर किसके आदेश से पटवन करने वाले किसानों का पंप सेट जप्त कर रही है जो एक गंभीर जांच का विषय है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स