Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News मध्यान भोजन में कीड़ा देख छात्रों ने भोजन फेंक किया प्रदर्शन

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

बगहा एक प्रखंडअंतर्गत उत्क्रमित मध्य विधालय डुमरीया में मंगलवार को स्कूली छात्रों के मध्यान भोजन में मिला कीड़ा देख स्कूली छात्रों ने जमकर बवाल काटा और बीईओ समेत एमडीएम प्रभारी से शिकायत को लेकर एनएच सड़क पर कीड़ा युक्त भोजन फेक प्रदर्शन कर अपनी मांग पर अडिग रहे जैसे ही इसकी शिकायत बीईओ धीरेंद्र कुमार शर्मा को मिली वे एमडीएम प्रभारी इब्रारुल हक के साथ विधालय पहुंच छात्रों की समस्या से अवगत हुए और छात्रों को आश्वासन दिया कि एमडीएम परोसने वाले एनजीओ पर जांच कर विभागीय कार्यवाई की जायेगी इस बावत छात्रों से पूछे जाने पर बताया कि मध्यान भोजन ज्यों ही स्कूली बच्चों के थाली में चावल परोसा गया तो चावल में कीड़ा देख छात्रों ने जमकर बवाल मचा दिया और शोरगुल सुनकर विधालय के प्रधानाध्यापक विजय कुमार ने पहुंच

Bihar News मध्यान भोजन में कीड़ा देख छात्रों ने भोजन फेंक किया प्रदर्शन

चावल में कीड़ा देख इसकी शिकायत बगहा एक बीईओ धीरेंद्र कुमार शर्मा को दिया वही सूचना पाकर एमडीएम प्रभारी इब्रारुल हक विधालय पहुंचे तो देखा कि स्कूली छात्रों ने एनएच 727 मुख्य सड़क पर मध्यान भोजन को फेंक कर प्रदर्शन कर रहे है जिसको देख बीएओ तथा स्कूली शिक्षकों के मान मनुअल पर छात्रों को शांत कराया इस दौरान बीईओ धीरेंद्र कुमार शर्मा ने एमडीएम प्रभारी इब्रारुल हक को बेहतर भोजन स्कूली छात्रों को खिलाने के दिशा निर्देश दिया

Bihar News मध्यान भोजन में कीड़ा देख छात्रों ने भोजन फेंक किया प्रदर्शनप्राप्त खबरों के मुताबिक स्कूली छात्रों ने एमडीएम के द्वारा भोजन खाने से इंकार किया जा रहा है बतादें कि स्कूलों में जब से मध्यान भोजन का एनजीओ को दिया है तब से कई अन्य स्कूलों में लगातार भोजन में कीड़ा मिलने की शिकायत मिल रही हैं

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स