Breaking Newsअन्य राज्यबिहार

Bihar News : सोनपुर कालीघाट नारायणी नदी मे 5 दोस्त स्नान करने के क्रम मे एक दोस्त नदी मे डूबा

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

सोनपुर-सोनपुर हरिहरनाथ मंदिर स्थित कालीघाट के नारायणी नदी मे उस समय हाहाकार मच गया जब हाजीपुर मे लाँज मे पढ रहे है5विद्दार्थी यहां आकर सोमवार के दिन स्नान कर रहा था।इसी बीच पांच विद्दार्थी पानी की तेज धार मे डुबने लगा जिसे देखकर मल्लाह व आसपास के लोगों ने किसी तरह से4को भारी मशक्कत के बाद उसे बचा लिया गया लेकिन एक विद्दार्थी को बचाने मे असफल रहा।इस घटना की जानकारी सोनपुर अंचलाधिकारी अनूज कुमार एवं हरिहरनाथ पुलिस को दी गई।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तहकीकात करने मे लग ग्ए।इस घटना की जानकारी एसडीआरएफ टीम को जानकारी दी गई जहां खबर मिलते ही एसडीआरएफ के टीम डुबे हूए युवक को काफी देर शाम तक खोजबीन शुरू की लेकिन कोई अतापता नही चला।चारो युवक ने बताया कि मै हाजीपुर रामाआशीष चौक स्थित एक लाँज मे रहकर पढते हूए मेडिसिन के कोरियर बाँय का कार्य करते है।वही मृतक के ममेरा भाईऋषभ कुमार ने बताया कि हम अपने तीनो दोस्त व ममेरा भाई के साथ यहां आकर स्नान कर रहे थे।इसी बीच पानी कि थाह नही मिलने के कारण हम पाँचो पानी मे चला गया।लेकिन लोगो मे चारो को बचा लिया जबकि मेरा ममेरा भाई अभिनय कुमार पिता राकेश झा उम्र18वर्ष घर कुलहरिया थाना अमरपुर जिला बांका जो गंडक नदी मे डुब गया है।

 

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

वही अपने दोस्त नीतीश कुमार पिता सुनील कुमार उम्र18घर बनवाकी जिला पूर्णियां चंदन कुमार पिता दिनेश कुमार बनमनखी जिला पूर्णिया, विवेक कुमार पिता अनिल कुमार उम्र19वर्ष जो हमसब4रो बच ग्ए।इस घटना के बाद हरिहरनाथ पुलिस ने चारो को अपने कब्जे मे लेते हूए पुछताछ के लिए हरिहरनाथ ओपी मे ले गया।वही आसपास के लोगो ने बताया कि जिस तरह से बरसात के दिनो मे हर साल बढती हूई जल के किरण कालीघाट के साथ अन्य स्नान घाटो पर स्थानीय प्रशासन के तरफ से कोई व्यवस्था नही किया गया है।यहां पर छोटे छोटे बच्चे वृद्ध के अलावा भारी संख्या मे महिला पुरूष स्नान कर बाबा हरिहरनाथ के जलाभिषेक करते है।ऐसे मे यहाँ स्थाई रूप से वैरिकेटिग होना काफी जरूरी हो गया है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स