Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news खर पतवार में छिपाकर ला रहे विदेशी शराब के बड़ी खेप के साथ तस्कर ट्रैक्टर ट्राॅली समेत गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

बेतिया पुलिस को गुप्त सूचना मिली की शराब तस्कर खर पतवार लदे ट्रैक्टर ट्राॅली पर विदेशी शराब का बड़ा खेप लेकर बैरिया थाना क्षेत्र में आने वाला है। सूचना पर त्वरित जानकारी एकत्र कर पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बैरिया थानाध्यक्ष को दल बल के साथ कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

 

 

सूचना के आधार पर बैरिया थानाध्यक्ष दुष्यंत कुमार ने छापेमारी कर एक शराब तस्कर को ट्रैक्टर ट्राॅली के साथ उसमें लदे विदेशी शराब को बरामद करते हुए जप्त कर लिया। वहीं थाना क्षेत्र के तिलंगही के शेख इमाम का बेटा शराब तस्कर सिकंदर शेख को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया।

बरामद शराब में 8 पीएम 180 मिलि का 1248 पीस, राॅयल स्टैग 750 मिलि का 68 पीस, बेलेन्डर प्राइम 750 मिलि का 10 पीस और बंटी बबली देशी शराब 100 मिलि का 70 पीस यानि कुल 297.140 मिलि है। जिस संबंध में बैरिया थाना में प्राथमिकी संख्या 70/22 दर्ज करते हुए शराब तस्कर को जेल भेजा जा रहा है।

 

 

Bihar news खर पतवार में छिपाकर ला रहे विदेशी शराब के बड़ी खेप के साथ तस्कर ट्रैक्टर ट्राॅली समेत गिरफ्तार

छापेमारी टीम में सहायक अवर निरीक्षक जम्मू चौधरी और बैरिया के रिजर्व पुलिस बल के जवान सम्मिलित थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स