Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News बीपीएल परिवार के लिए छोटे छोटे अनुदान योजना का बड़ा महत्व:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के लाभुक परिवारों को अनुदान राशि का चेक समारोह पूर्वक सौंपा गया। महापौर गरिमा देवी सिकारिया के कार्यालय कक्ष में बुलाए गए लाभुकों को महापौर ने संबोधित किया।

Bihar News Small grant scheme has great importance for BPL families: Garima श्रीमती सिकारिया ने कहा कि इस योजना के तहत ग़रीबी रेखा से नीचे यानी बीपीएल परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जाता है। उन्होंने बताया कि बीपीएल श्रेणी के परिवारों के किसी भी उम्र के व्यक्ति की मृत्यु होने पर उनके परिवार या आश्रित को अंतिम संस्कार के खर्च के लिए एकमुश्त अनुदान दिया जाता है। यह योजना पूरी तरह से राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा वित्तपोषित है। लाभुकों में प्रतिभा देवी, मोहम्मद महबूब, मोहम्मद अख्लाक, रंभा देवी, दीपलाल बैठा, आनंद किशोर दास, हलीमा खातून आदि शामिल रहे। इस मौके पर निगम के नाजिर साहेब अली के साथ मो इम्तियाज, सोनेलाल गुप्ता आदि भी उपस्थित रहे।Bihar News Small grant scheme has great importance for BPL families: Garima

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स