संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
कोरोना काल की आर्थिक मंदी से उबर रहे बाजार के कारोबार का ग्राफ उठने लगा है। इस दौर में ब्लैकबेरी और मान्यवर जैसे ब्रांडेड व नामी गिरामी रेडीमेड कपड़ा उत्पादक कम्पनियों के शो-रूम की ओपनिंग शहर की उपलब्धि कही जाएगी। उक्त बातें नगर निगम की निवर्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहीं। वे मंगलवार को नगर के स्टेशन चौक के समीप पुरुषों के ड्रेस उत्पादक कम्पनी ब्लैकबेरी और मान्यवर के अधिकृत शो-रूम का उद्घाटन करने के बाद बोल रहीं थीं।
उन्होंने कहा कि यह ओपनिंग इस बात का भी प्रमाण है कि हमारे स्थानीय लोगों और उपभोक्ताओं में क्रय शक्ति अर्थात परचेजिंग पॉवर सामान्य से बेहतर है। श्रीमती सिकारिया ने कहा कि ग्राहकों को उपरोक्त कम्पनियों के उत्पाद उचित दाम या लागत पर प्राप्त हों।
मौके पर मौजूद उपरोक्त कम्पनियों के सेल्स इजक्यूटिव से कहा कि बाजार में डुप्लीकेट नकली उत्पाद नहीं बिकें इसकी उम्दा निगरानी होनी चाहिये। मौके पर शहर के जाने माने व्यवसायिक कारोबारियों के अतिरिक्त आमंत्रित गणमान्य लोगों में अनिल मस्करा, सुनील मस्करा, विनोद सर्राफ, पिंटू छापोलिया, राजु सर्राफ, अशोक कनोडिया आदि की उपस्थिति और सहभागिता महत्वपूर्ण रही।