Bihar News-वैशाली महोत्सव 2025 के लिए स्थानीय कलाकारों का चयन ऑडिशन के माध्यम 21 और 22 को

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर।
हाजीपुर, 19 मार्च।
जिला प्रशासन द्वारा वैशाली महोत्सव की तैयारी शुरू कर दी गई है।जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा के निर्देश के आलोक में इस बार स्थानीय कलाकारों को विशेष अवसर प्रदान करने की योजना है।स्थानीय कलाकार, जो वैशाली महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देना चाहते हैं, वे अपना आवेदन जिला कला संस्कृति पदाधिकारी श्रीमती शालिनी शर्मा अथवा जिला सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी श्रीमती दीपिका कश्यप को सौंप सकते हैं।ऑडिशन में स्थानीय कलाकार चयनित किए जायेंगे। कलाकारों के चयन के लिए आगामी 21 और 22 मार्च 2025 को पूर्वाह्न 11 बजे से समाहरणालय सभागार, हाजीपुर में ऑडिशन होगी।
उक्त बातें उप विकास आयुक्त श्री कुंदन कुमार ने बुधवार को जिला प्रशासन के फेसबुक पेज पर लाइव होकर कहा।उन्होंने स्थानीय कलाकारों से अपील करते हुए कहा कि तीन दिवसीय वैशाली महोत्सव में कार्यक्रम प्रस्तुति ऑडिशन के माध्यम से कलाकारों का चयन होगा।डीडीसी ने बताया कि इस वर्ष यह तीन दिवसीय आयोजन 10 अप्रैल से 12 अप्रैल 2025 तक वैशाली में आयोजित किया जाएगा।इसमें स्थानीय कलाकारों के चयन के लिए डीपीजीआरओ श्रीमती राखी केसरी की अध्यक्षता में एक चयन समिति का गठन किया गया है।
वैशाली महोत्सव में अपनी कला का प्रदर्शन करने हेतु इच्छुक कलाकार ऑडिशन में भाग ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि ऑडिशन में चयनित कलाकारों को महोत्सव में प्रस्तुतियां देने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
डीडीसी श्री कुंदन कुमार ने कहा कि यह ऑडिशन कलाकार चयन समिति की निगरानी में की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि इच्छुक कलाकार अपना आवेदन कला संस्कृति पदाधिकारी श्रीमती शालिनी शर्मा या जिला सामान्य प्रशाखा के प्रभारी पदाधिकारी श्रीमती दीपिका कश्यप को दे सकते हैं।
21 व 22 मार्च को प्रातः 11 बजे से कलाकारों का स्वर परीक्षण ऑडिशन होगा।
स्क्रीनिंग के बाद चयनित कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन वैशाली महोत्सव के मंच पर करेंगे।
चयनित कलाकारों को उनके लिए निर्धारित प्रस्तुति की तिथि के अनुसार दूरभाष के माध्यम से सूचित किया जाएगा। ऑडिशन में भाग लेने वाले कलाकारों को आने-जाने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय कलाकारों का चयन सांस्कृतिक समिति द्वारा उनके आवेदनों तथा पूर्व में गायन के रिकार्ड व अनुभव के आधार पर किया जाएगा।