Bihar news:- गंडक नदी में डुबते हुए व्यक्ति को एसडीआरएफ की टीम ने बचाया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/आज दिनांक 1मार्च2022को मध्य रात्रि मे गंडक नदी के बीच मे डुबते हूए व्यक्ति नवीन सिह, उम्र32वर्ष,पिता नंद कुमार सिह, ग्राम पोस्ट राम चौरा,थाना इसुआपुर,जिला छपरा सारण निवासी है।
मध्य रात्रि मे गंडक नदी के बीच लगभग1:15मीनट पर जोर-जोर से आवाज आ रहा था कि बचाओ बचाओ आवाज सुनकर के एसडीआरएफ हाजीपुर टीम के एलाट रात्रि संतरी ने आकार इंस्पेक्टर गणेश ओझा एसडीआरएफ हाजीपुर टीम कंपनी कमांडेंट और एस आई उपेन्द्र प्रसाद यादव सूचित किया पुनः टीम कमांडर इंस्पेक्टर गणेशजी ओझा ने एस आई उपेंद्र प्रसाद यादव,सिपाही अरविंद यादव,सिपाही शत्रुघ्न पासवान, सिपाही महेश शाह,को वोट पर रबड़ रेस्क्यू वोट से जाकर रेस्क्यू किया और सुरक्षित लाकर रात्रि के समय गंडक नदी का धार और कठिन परिश्चम के साथ मे यह कार्य किया गया।चारो तरफ अंधेरा ही अंधेरा अपना सुझबुझ से वहां पर पहुंचा और उनकी जान बचाई।नवीन कुमार सिह ने बताया कि यदि आप लोग धही आते तो कुछ ही समय मे हमारी जान चली जाती।क्यो क्योंकि वहां पर पाया गया कि उनको बहुत ही ठंड से कपकपी हो रहा था पूरा बदन पानी मे गीला हो चुका था।जिससे कि उनको ठ़ड का प्रकोप भी उनके शरीर पर दिखाई दे रहा था।
रात्रि मे ही आपदा प्रभारी हाजीपुर और डीएम गोपनीय को सूचित किया गया।