Breaking Newsबिहार

Bihar News–बरांटी ओपी थाना का नया स्थल के निरक्षण हेतू एस डी एम बरांटी ओपी पर आये

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/राजापाकर थाना के बरांटी ओपी थाना का नया भवन निर्माण के लिए हाजीपुर से आये एस डी एम बरांटी ओपी बिदुपुर स्टेशन बाजार के अगल बगल मे ही रखा जाएं।ताकि यहाँ के लोग सुरक्षित रहे।सभी पंचायत के प्रतिनिधि लोग एस डी एम से बरांटी ओपी के बिषय मे अवगत कराया।बरांटी ओपी पर आकर एस डीएम ने सभी प्रतिनिधि लोगो से बरांटी ओपी के संबंध मे जानकारी दिया।उन्होंने यह भी कहा कि आपलोग जमीन चिन्हित कर दे। Bihar News--बरांटी ओपी थाना का नया स्थल के निरक्षण हेतू एस डी एम बरांटी ओपी पर आये

प्रतिनिधि-बहुआरा के पूर्व मुखिया सुरेश राय,दयालपुर के सरपंच, उचीडीह के वीर बहादुर सिह,पंकज शर्मा और लोग बरांटी ओपी पर मौजूद रहे।लोगो का कहना है कि बरांटी ओपी बिदुपुर स्टेशन बाजार के अगल बगल मे ही बने।अगर यहा से बरांटी ओपी थाना जाता है तो यहा पर लूट की घटना होना शुरू हो जाएगा।सभी प्रतिनिधि लोगो ने एस डी एम से अपील किएं कि न ए ओपी भवन निर्माण के लिए वर्तमान स्थल बिदुपुर बाजार के निकट को रद्द कर अक्षयवट राय स्टेशन ,बिदुपुर स्टेशन बाजार के आस पास स्थल चयन कर बरांटी ओपी का निर्माण किया जाएं।सभी प्रतिनिधि ने जमीन का चयन कर कागजात एस डीएम को सुपुर्द किया।अगर बिदुपुर स्टेशन बाजार के आसपास बरांटी ओपी भवन का निर्माण का चयन होता है तो लोग 15/04/2023अप्रैल को बरांटी ओपी क्षेत्र के सभी बाजार,चट्टी को बंद कराने का निर्णय लिया गया है।Bihar News--बरांटी ओपी थाना का नया स्थल के निरक्षण हेतू एस डी एम बरांटी ओपी पर आये

सभी गणमान्य लोगों ने एसडीएम से अपील किये कि बरांटी ओपी का नया भवन का निर्माण बिदुपुर स्टेशन बाजार के ही आसपास होना चाहिए।अब सरकारी मुलाजिम क्या निर्णय लेते है उनके उपर निर्भर करता है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स