Breaking Newsबिहार

Bihar News-बिहार स्थापना दिवस पर स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर ।
बिहार स्थापना के 112 वी दिवस के अवसर पर शुक्रवार को प्रखंड के कई सरकारी विद्यालयों में बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। सभी प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में बच्चों ने हिस्सा लिया। क्षेत्र से मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड मुख्यालय के मध्य विद्यालय राजापाकर और उच्च विद्यालय राजापाकर के शिक्षकों के सहयोग से अपने-अपने पोषक क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली गई। इसमें : जन जागरूकता हम फैलाए, आओ बिहार दिवस मनाए।

Bihar News-School children took out Prabhat Ferry on Bihar Foundation Day

जन जन का नारा है, अपना बिहार हमारा है। मेधा मेहनत और संस्कार देश में अव्वल राज्य।बिहार आदि नारे लगाए।वहीं दूसरी ओर विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर बिहार गौरव गान के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ।

Bihar News-School children took out Prabhat Ferry on Bihar Foundation Day

उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय कुमार के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकल गई जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं शामिल हुए।बिहार दिवस की प्रभात फेरी दोनों विद्यालय के परिसर से निकलकर राजापाकर बाजार डाकघर चौक होते हुए विद्यालय में जाकर समाप्त हुआ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स