Breaking Newsबिहार

Bihar News-जल बचाएं, जीवन बचाएं” जल -जीवन -हरियाली” पर परिचर्चा आयोजित

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर।
छठ पर्व में भी प्रकृति-पर्यावरण संरक्षण का संदेश: डीपीआरओ

हाजीपुर, 5 नवंबर।
सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल -जीवन- हरियाली के प्रति जन जागरूकता के प्रसार हेतु प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को जल जीवन हरियाली दिवस का आयोजन इससे संबंधित विभागों द्वारा किया जाता है।
आज सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा सूचना भवन में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Bihar News-Save water, save life Discussion held on "Water-Life-Greenery"
वैशाली जिला से जिला जन संपर्क पदाधिकारी श्री नीरज के साथ कई अन्य विभागों के पदाधिकारी इस कार्यक्रम में समाहरणालय के एनआईसी
वीसी रूम से कनेक्ट हुए।इस अवसर पर जल जीवन हरियाली अंतर्गत जागरूकता के प्रसार हेतु एक परिचर्चा भी आयोजित की गई।वक्ताओं ने कहा कि जब तक जल और हरियाली है, तभी तक जीवन सुरक्षित है। जल और हरियाली के बिना मनुष्य के साथ-साथ जीव- जंतु और पशु – पक्षी के जीवन की भी कल्पना नहीं की जा सकती।

Bihar News-Save water, save life Discussion held on "Water-Life-Greenery"
जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को सीमित करने के उपायों पर भी चर्चा हुई। भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ने जल संरक्षण के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग की चर्चा की।जिला जन संपर्क पदाधिकारी ने कहा कि छत पर्व में भी प्रकृति पर्यावरण संरक्षण का संदेश है। हम लोगों को मिलकर सम्मिलित प्रयास से जल और पेड़ को बचाना चाहिए और एक खुशहाल धरती अपनी भावी पीढ़ी को सौंपना चाहिए।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स