बिहार न्यूज सत्याग्रह सेवा संस्था ने मनाया दलित बस्ती में पुनीता का जन्मदिन
संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
सत्याग्रह सेवा संस्था विभिन्न कार्यों के साथ नरकटियागंज प्रखंड के धुमनगर पंचायत अंतर्गत शेरहवा दलित बस्ती में पुनीता कुमारी पिता सुधन राम के घर जाकर सत्याग्रह सेवा संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा पुनीता कुमारी का जन्मदिन मनाया गया जिसमें संस्था के द्वारा कपड़ा मिठाई एवं केक काटकर धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया पुनीता के पिता सुधन राम माता लालती देवी ने बताया कि आज तक हम लोगों ने अपने बच्चों का जन्मदिन नहीं मनाया था लेकिन सत्याग्रह सेवा संस्था के द्वारा आज मेरे बच्ची का 10 वाॅ यह जन्मदिन मनाया गया आज मैं खुशी से फूले नहीं समा रहा हूं। और मैं आशा करता हूं कि यह संस्था हर दलित एवं असहाय के बच्चों को ऐसे ही खुशियां बाटती रहे मैं हार्दिक दिल से संस्था का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने हमारे परिवार के साथ समाज को जो खुशियां दी है
सत्याग्रह सेवा संस्था के अजीत राय ने बताया कि मेरी संस्था हर घर खुशियां बांटने का कार्य सुचारू रूप से करती रहेगी
इस मौके पर संस्था के संजय कुमार रेहान नैयर राहुल कुमार बरनवाल रवि रंजन कुमार प्रदीप कुमार अजीत राय मासूम रजा रईस अंसारी एवं ग्रामीण रामचंद्र राम सुधन राम एवं शेराहवा गांव के सभी बुजुर्ग महिलाएं एवं बच्चों ने पुनीता के जन्मदिन मे सम्मिलित रहे एवं सत्याग्रह सेवा संस्था को ढेर सारी बधाइयां दी एवं पुनिता कुमारी को प्यार एवं आशीर्वाद दिए।