Bihar news क्षेत्रीय तांगा चालक संघ का सम्मेलन

संवाददाता : मोहन सिंह बेतिया
प॰ चम्पारण ग्रामीण क्षेत्रीय तांगा चालक कल्याण संघ सी पी आई एम ब्रांच कमिटी का सम्मेलन जिला सचिव मंडल सदस्य का॰ विजयनाथ तिवारी के द्वारा झंडोतोलन कर शुरू fcकिया गया सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए का॰ विजयनाथ तिवारी ने कहा की आज देश भारी संकट से गुजर रहा है एक तरफ चारों श्रम कानून बदल कर केंद्र की मोदी सरकार मजदूरों की हकमारी कर रही है
वहीं दूसरी ओर आज दस माह से किसान अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए है मगर यह सरकार हिटलर शाही रवैया अपनाने का काम कर रही है हद तो तब हो गया जब किसानों द्वारा लखीमपुर में शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रहे किसानों पर केन्द्रिय मंत्री के बेटे द्वारा किसानों पर गाड़ी से रौंदकर आठ किसानों को मार दिया तथा अभी तक गिरफ्तारी नहीं करके उसे बचाने का काम योगी एवं मोदी के नेतागण कर रहे हैं।हमें एकजुट होकर केन्द्र सरकार के खिलाफ संघर्ष करने की जरूरत है।
ब्रांच सम्मेलन की अध्यक्षता गुलजार महतो ने की।ब्रांच सचिव नीरज बरनवाल ने तीन साल की रीपोटिंग किए जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। सर्वसम्मत से आठ सदस्यों की ब्रांच बनाई गई जिसके सचिव सर्वसम्मत से राजदा बेगम को चूना गया। ब्रांच में राजदा बेगम,संत राम, गुलजार महतो,अजय सुहाग,जिबोध राम,ललन साह,नीरज बरनवाल तथा बाबूलाल को चूना गया।आज के सम्मेलन को तांगा चालक के अध्यक्ष प्रकाश कुमार वर्मा ने सम्बोधित किये ।समापन सी पी आई एम बेतिया के लोकल मंत्री विनोद कुमार नरूला ने की।