Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news क्षेत्रीय तांगा चालक संघ का सम्मेलन

 संवाददाता : मोहन सिंह बेतिया

प॰ चम्पारण ग्रामीण क्षेत्रीय तांगा चालक कल्याण संघ सी पी आई एम ब्रांच कमिटी का सम्मेलन जिला सचिव मंडल सदस्य का॰ विजयनाथ तिवारी के द्वारा झंडोतोलन कर शुरू fcकिया गया सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए का॰ विजयनाथ तिवारी ने कहा की आज देश भारी संकट से गुजर रहा है एक तरफ चारों श्रम कानून बदल कर केंद्र की मोदी सरकार मजदूरों की हकमारी कर रही है

 

Bihar news क्षेत्रीय तांगा चालक संघ का सम्मेलन वहीं दूसरी ओर आज दस माह से किसान अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए है मगर यह सरकार हिटलर शाही रवैया अपनाने का काम कर रही है हद तो तब हो गया जब किसानों द्वारा लखीमपुर में शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रहे किसानों पर केन्द्रिय मंत्री के बेटे द्वारा किसानों पर गाड़ी से रौंदकर आठ किसानों को मार दिया तथा अभी तक गिरफ्तारी नहीं करके उसे बचाने का काम योगी एवं मोदी के नेतागण कर रहे हैं।हमें एकजुट होकर केन्द्र सरकार के खिलाफ संघर्ष करने की जरूरत है।

 

Bihar news क्षेत्रीय तांगा चालक संघ का सम्मेलन ब्रांच सम्मेलन की अध्यक्षता गुलजार महतो ने की।ब्रांच सचिव नीरज बरनवाल ने तीन साल की रीपोटिंग किए जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। सर्वसम्मत से आठ सदस्यों की ब्रांच बनाई गई जिसके सचिव सर्वसम्मत से राजदा बेगम को चूना गया। ब्रांच में राजदा बेगम,संत राम, गुलजार महतो,अजय सुहाग,जिबोध राम,ललन साह,नीरज बरनवाल तथा बाबूलाल को चूना गया।आज के सम्मेलन को तांगा चालक के अध्यक्ष प्रकाश कुमार वर्मा ने सम्बोधित किये ।समापन सी पी आई एम बेतिया के लोकल मंत्री विनोद कुमार नरूला ने की।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स