Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर –पुलिस अधीक्षक वैशाली ललित मोहन शर्मा ने शनिवार के देर रात्रि राजापकड़ थाने का निरीक्षण किया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर

मौके पर महुआ एसडीपीओ दुर्गा शक्ति भी उपस्थित रही. लगभग दो घंटे तक चली निरीक्षण कार्य में थाने में दर्ज विभिन्न गंभीर कांडों की गहन समीक्षा किया. वहीं निरीक्षण के दौरान थाना अध्यक्ष बिना कुमारी को कई आवश्यक निर्देश भी दिए । वहीं उन्होंने विभिन्न कांडों के अपराधी जो बेल लेकर जेल से बाहर चल रहे हैं  ।

Bihar News-Rajapakar -- Superintendent of Police Vaishali Lalit Mohan Sharma inspected Rajapakar police station late on Saturday night

उन पर भी निगरानी रखने की बात कही. विभिन्न कांडों में फरार चल रहे अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। थाना अध्यक्ष को थाने में लंबित विभिन्न कांडों का त्वरित निष्पादन करने, विभिन्न कांडों में फरार अभिव्यक्ति को गिरफ्तार करने में तेजी लाने, थाना क्षेत्र में विभिन्न चौक चौराहों पर नियमित वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया .वहीं थाना में शिरिस्ता के सभी पंजीयों को अधतम रखना आदि का निर्देश दिया । वही संवाददाताओं द्वारा राजापाकर बेलकुंडा सड़क में पेट्रोल पंप के पास महुआ एवं राजापाकर का सीमांकन नहीं होने की शिकायत किया. जिस पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए बताया कि एक सप्ताह में जिले के सभी थानों का सीमांकन किया जाएगा.  यह बात सही है कि मैं हाजीपुर में होता हूं तो पता नहीं चलता कि सदर थाना में हूं कि टाउन थाना क्षेत्र में.  इसलिए सीमांकन की समस्या सही है इसे शीघ्र दूर किया जाएगा । वहीं उन्होंने थाना अध्यक्ष बिना कुमारी को निर्देश दिया कि थाना क्षेत्र में जो भी पत्रकार यूट्यूब चैनल के पत्रकार है उनको प्रतिदिन घटना के संबंध में गिरफ्तारी या प्राथमिक की से संबंधित जानकारी शाम के 4 से 5 के बीच अवश्य देंगे।

Bihar News-Rajapakar -- Superintendent of Police Vaishali Lalit Mohan Sharma inspected Rajapakar police station late on Saturday night मौके पर थाने के सभी पुलिस पदाधिकारी सुरक्षा बल आदि शामिल है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स