Breaking Newsबिहार
Bihar News-राजापाकर –प्रखंड क्षेत्र के राजापाकर दक्षिणी पंचायत में स्थित केसीआई विद्यालय के परिसर में बुधवार को छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने पारंपरिक होली खेली विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर । मौके पर विद्यालय के निदेशक सत्यप्रकाश सिंह ने उपस्थित छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों को होली के महत्व के बारे में बताया।
श्री सिंह ने कहा कि होली प्रेम एवं सद्भावना का त्यौहार है. इस मौके पर हमें सभी प्रकार के पुराने बैर भुलाकर एक दूसरे से गले मिलना चाहिए एवं अबीर गुलाल लगाने चाहिए. साथ ही उन्होंने बच्चों से कहा कि होली के अवसर पर केमिकल युक्त रंगों का प्रयोग ना कर प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल करें. मौके पर संस्थान के शिक्षकों एवं अभिभावकों ने भी एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
उपस्थित शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं में अमरेश राय, संजीव कुमार, हेमंत कुमार,राम मनोहर सिंह,ज्योत्सना, अंशिका , इशिका, काजल, अमीषा, अनुष्का, राज श्री आदि मौजूद रहे.