Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर— कृषि विज्ञान केंद्र हरिहरपुर  में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 20 वीं किस्त जारी करने के उपलक्ष्य में लाइव टेलीकास्ट का प्रसारण एवं किसान गोष्ठी का आयोजन हूआ

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हरिहरपुर

डॉ मयंक राय, निर्देशक प्रसार शिक्षा, डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय,पूसा के देख रख में डॉ अनिल कुमार सिंह , वरीय वैज्ञानिक  एवं प्रधान के  नेतृत्व में  संपन्न किया गया. इस कार्यक्रम में माननीय  सांसद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय  जी  मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ा दी।

Bihar News-Rajapakar--- A live telecast and farmers' seminar was organized at Krishi Vigyan Kendra Hariharpur to mark the release of the 20th installment of the Prime Minister Kisan Samman Nidhi. वरीय वैज्ञानिक  एवं प्रधान के  द्वारा  माननीय गृह राज्य  मंत्री जी को वैशाली जिला के प्रशिक्षणार्थी नीलम देवी एवं डिजाइनर आदिती राज के द्वारा तैयार केला रेशा से बना सत्यमेव जयदेव का प्रतीक चिन्ह एवं सॉल देकर स्वागत किया.उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वदेशी उत्पाद को अपने आहार एवं उपहार में इस्तेमाल करे जिससे किसानों की आय में वृद्धि  होगी और साथ ही  जिले का विकाश और देश की अर्थव्यवस्था में वृद्धि , रोजगार सृजन , वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ावा मिलेगा एवं राष्ट्रीय गौरव की भावना पैदा होगी.उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के कार्य की सराहना की.कार्यक्रम की अगली कड़ी में वैशाली जिला के 20 प्रगति शील किसानों को कृषि के  विभिन्न क्षेत्र जैसे केला रेशा, केला, प्रसंस्करण, जैविक खेती, मशरूम उत्पादन, सब्जी उत्पादन इत्यादि   में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए माननीय  मंत्री जी के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं सॉल देकर सम्मानित किया गया.वरीय वैज्ञानिक एवं  प्रधान के द्वारा माननीय मंत्री जी एवं निर्देशक प्रसार शिक्षा एवं अन्य, मुख्य रूप से किसानों को कार्यक्रम में उपस्थित होने केलिए धन्यवाद ज्ञापन किया गया.इस कार्यक्रम में डॉ एस के ठाकुर, वैज्ञानिक केला अनुसंधान केंद्र, गोरौल एवं किला कृषि पदाधिकारी,वैशाली , उपप्रियोजना निदेशक, आत्मा,वैशाली, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं जन प्रतिनिधि ,अन्य पदाधिकारी एवं मीडिया कर्मी उपस्थित थे।

Bihar News-Rajapakar--- A live telecast and farmers' seminar was organized at Krishi Vigyan Kendra Hariharpur to mark the release of the 20th installment of the Prime Minister Kisan Samman Nidhi.इस कार्यक्रम में 557किसानों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम के  सफलतापूर्ण संपादन में कुमारी, नम्रता, वैज्ञानिक कृषि अभियंत्रण, डॉ कविता वर्मा, वैज्ञानिक गृह विज्ञान, डॉ जोनाह दाखों, वैज्ञानिक उद्यान, इशिता सिंह, ऋचा श्रीवास्तव, रवि कुमार, रवि रंजन, रमाकांत, सोनू कुमार,दीपक एवं मोहित ने सक्रिय रूप से भूमिका निभाई ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स