Breaking Newsबिहार

Bihar News–राजापाकर 9 मार्च 2023, थाना क्षेत्र के बहुआरा बरुआ मठ पर बरांटी ओपी क्षेत्र के 7 पंचायतों के जनप्रतिनिधियो का बैठक संपन्न हुआ

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार

वैशाली/बिदुपुर स्टेशन और गणमान्य नागरिकों की वैशाली/बिदुपुर स्टेशन।उपस्थित लोगों ने एक स्वर से कहा की वर्तमान में जहां नया थाना भवन बनने का स्थल चयन किया गया है वहां खुद थाना भी सुरक्षित नहीं रहेगा, अक्षयवट राय नगर रेलवे स्टेशन बरांटी बाजार में सैकड़ों दुकान, व्यवसायिक प्रतिष्ठान ,बैंक, डाकघर ,स्कूल ,कॉलेज ,कई बड़ी एजेंसियां मौजूद है

Bihar News--राजापाकर 9 मार्च 2023, थाना क्षेत्र के बहुआरा बरुआ मठ पर बरांटी ओपी क्षेत्र के 7 पंचायतों के जनप्रतिनिधियो का बैठक संपन्न हुआयहां से नया थाना भवन निर्माण स्थल 4 किलोमीटर से भी ज्यादा दूर बिदुपुर थाना के मझौली गांव के सीमा पर अवस्थित है, वहां थाना रहने से बरांटी बाजार को सुरक्षा नहीं दिया जा सकता, कोई घटना दुर्घटना होने पर महिलाओं की तो बात छोड़िए पुरुष भी 6:00 बजे शाम के बाद नयाथाना भवन तक नहीं पहुंच सकते हैं, उपस्थित नागरिकों ने 15 मार्च को वैशाली समाहर्ता के सामने और प्रदर्शन करने, और उसके बाद चरणबद्ध आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया है, बैठक को भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य और किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष विश्वेश्वर प्रसाद यादव, किसान नेता हरि नारायण सिंह, बहुआरा और दयालपुर पंचायत के मुखिया पति, मिथिलेश कुमार, अरुण कुमार सिंह,मोहन कुमार ,वीरेंद्र राय ,कृष्ण कुमार ,शंभू सिंह ,विजय कुमार, सौरभ कुमार रंजन कुमार, हरेंद्र प्रसादसिंह, शिव कुमार सिंह, संतोष कुमार ,सुधांशु कुमार ,सीताराम सिंह,सहित दो दर्जन से ज्यादा गणमान्य लोगों ने अपनी बात रखते हुए, थाना भवन का नया स्थल पर निर्माण कार्य रोक लगाने,हर हाल में नया थाना भवन अक्षयवट राय नगर रेलवे स्टेशनबरांटी बाजार से 500 गज के दायरे में बनाने की मांग की, तत्काल बरांटीका पंचायत भवन जो खाली है ,मेंभी थाना का काम चलाया जा सकता हैBihar News--राजापाकर 9 मार्च 2023, थाना क्षेत्र के बहुआरा बरुआ मठ पर बरांटी ओपी क्षेत्र के 7 पंचायतों के जनप्रतिनिधियो का बैठक संपन्न हुआ

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स