Bihar news प्रेक्षकों के साथ मतदान कर्मियों की हुई बैठक, दिए गए कई शख्त निर्देश

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त 1- बाल्मीकीनगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक श्रीमति जे इनोसेंट दिव्या एवं 02- पश्चिम चंपारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक एस कृष्ण चैतन्या की उपस्थिति में समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय के द्वारा लोकसभा निर्वाचन के लिए प्रतिनियुक्त किए गए मतदान कर्मियों का दूसरा रेंडमाइजेशन का कार्य पूर्ण कराई गई आज विधानसभावार कर्मियों का रेंडमाइजेशन कर दिया गया है।
इस अवसर पर निर्वाची पदाधिकारी 1-बाल्मीकिनगर -सह -अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त श्रीमती प्रतिभा रानी ,सभी AROs, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी अभिषेक कुमार मिश्र एवं कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री कुमार रविन्द्र, ADM उपस्थित थे ।
इस प्रक्रिया के पश्चात मतदान दल का द्वितीय नियुक्ति पत्र जारी कर दिया गया है।