Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News पुलिस अवर निरीक्षक स्वर्गीय मांझी को राजकीय सम्मान के साथ पुलिसकर्मियों ने दिया सलामी

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

बुधवार को बेतिया पुलिस केंद्र में पुलिस अवर निरीक्षक स्वर्गीय प्रमोद कुमार मांझी को पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय बेतिया प्रचारी प्रवर तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों ने राजकीय सम्मान के साथ उन्हें सलामी दी और श्रद्धांजलि अर्पित किया बताते चले।Bihar News Policemen saluted late Police Sub Inspector Manjhi with state honour.

स्वर्गीय माझी कुमारबाग ओपी में तैनात थे उनकी बुधवार को अचानक सामाजिक दुखद मौत हो गई स्वर्गीय माझी एक योग्य एवं कर्मठ पुलिस पदाधिकारी थे इस दुख की घड़ी में बेतिया पुलिस जिला परिवार उनके परिवार के साथ है ।Bihar News Policemen saluted late Police Sub Inspector Manjhi with state honour.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स