Breaking Newsबिहार

Bihar news-नगर निकाय चुनाव के परिप्रेक्ष्य मे शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कराई जाएं-जिला दंडाधिकारी

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/हाजीपुर जिला दंडाधिकारी वैशाली यशपाल मीणा के द्बारा आगामी नगर निकाय चुनाव के परिपेक्ष्य मे वैशाली जिला अंतर्गत सभी शस्त्र अनुज्ञप्ति धारियो को निर्देशित किया गया है कि निर्धारित तिथि को अपने अपने शस्त्रों का भौतिक सत्यापन करा ले।

शस्त्रों के सत्यापन के लिएं तिथि एवं समय निर्धारित कर दी गई है।इसके अनुसार शस्त्र अनुज्ञप्ति धारी अपने शस्त्रों का सत्यापन स्थानीय थाना मे दिनांक21/09/2022से लेकर 22/09/2022तक तथा दिनांक 29/09//2022से लेकर 30/09/2022को किसी भी दिन के 11:00बजे से संध्या5:00बजे तक कराना सुनिश्चित करेगे।जिला दंडाधिकारी के द्बारा बताया गया है कि निर्धारित तिथि एवं अवधि मे शस्त्रों का सत्यापन नही कराये जाने की स्थिति मे शस्त्र अनुज्ञप्ति निलंबित किया जाएगा।और इसे रद्द करते हूए शस्त्र को जप्त करने की कारवाई की जाएगी।सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने अपने थाना क्षेत्र के सभी मृत शस्त्र अनुज्ञप्ति धारियों की सूची अविलंब शस्त्र शाखा वैशाली को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगे।Bihar news-नगर निकाय चुनाव के परिप्रेक्ष्य मे शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कराई जाएं-जिला दंडाधिकारी

सभी प्रतिनियुक्ति पदाधिकारियों को इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स