Breaking Newsबिहार

Bihar News-सर्वश्रेष्ठ उद्यमी अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर लोगों  ने  हर्ष व्यक्त किया

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर ।

राजापाकर– प्रखंड  क्षेत्र के सरसई निवासी  आइकॉनिक ब्रांड ऑफ बिहार 2024 का आयोजन बी. आई. बी ग्रुप की ओर से होटल मौर्या  पटना में आयोजित कर सम्मानित किया गया. ज्ञात हो की पटना स्थित मौर्या होटल में आइकॉनिक ब्रांड ऑफ बिहार कंपनी के द्रारा 2024 में सेलिब्रिटी के रूप में बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा के मोजुदगी में वैशाली जिला के राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के सराय थाना के रामपुर रत्नाकर पंचायत के सरसई गांव निवासी  कृष्णा शर्मा को हाइड्रोलिक इंडस्ट्री में सर्वश्रेष्ठ उधमी अवार्ड 2024 से समानित किया.अभिनेत्री अदा शर्मा ने कृष्णा शर्मा और उनके पिता अभय शर्मा को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.Bihar News-People expressed joy on being honored with the Best Entrepreneur Award.

कृष्णा शर्मा की स्टार्टअप कंपनी ए. एफ. एम. हाइड्रोलिक जो की एक स्टार्ट अप फॉर्म  है. हाइड्रोलिक इंडस्ट्री मे और पूरे भारत में सबसे ज्यादा टर्नओवर कंपनी में से एक है.सम्मानित होने की खबर सुनते ही जिला से लेकर प्रखंड क्षेत्र के लोगों द्रारा बधाई देने वालों में जिला परिषद सदस्य गुंजा कुमारी,शौरव कुमार,मुखिया कुणाल कुमार, ऐ.एफ.एम. हाइड्रोलिक्स के एम.डी. मुकेश शर्मा,चिता सिंह, बालमुकुंद शर्मा,निरज कुमार शर्मा, शिक्षक केशव झा, राधे कृष्णा एंटरप्राइजेज के एम.डी. इंद्रजीत कुमार, अभिषेक शर्मा,मोहित,सौरव , आदर्श,सुभम  शर्मा सहित दर्जनों लोगों ने बधाई दिया है.

Bihar News-People expressed joy on being honored with the Best Entrepreneur Award.

कृष्णा शर्मा ने अपने जीत का श्रेय अपनी दादी मां स्वo सुमित्रा देवी और दादा जी स्वo फेकन शर्मा को  दिया है .

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स