Bihar news : कोरोना टीकाकरण से 18 वर्ष से अधिक के लोगों को मिलेगा 80 से 90 फीसदी तक सुरक्षा: गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया। नगर के लाल बाजार स्थित हजारीमल धर्मशाला रोड में पातालेश्वर मंदिर के बगल के हॉल में शुक्रवार को 18 वर्ष से ऊपर के सभी उम्र के लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गयी। कार्यक्रम की शुरूआत नगर परिषद की निवर्त्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने किया। इस मौके पर मौजूद उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के विरुद्ध राष्ट्रीय स्तर से जारी टीकाकरण एक महत्वपूर्ण अभियान है। इससे जुड़ने वाले 18 वर्ष से उपर के लोगों के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता मानक स्तर तक पहुंच जा रही है। श्रीमती सिकारिया ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग से लोगों को इससे 80 से 90 फीसदी सुरक्षा मिलेगी। इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की सख्ती और लोगों की सजगता के बल पर अब कोरोना के बढ़ते संक्रमण को काफी हद तक काबू में कर लिया गया है। अब टीकाकरण अभियान को घर घर तक पहुंचाकर अपने देश व समाज को कोरोनामुक्त करने में अपनी भागीदारी हम निभा सकते हैं। इस मौके पर श्रीमती सिकारिया ने यह भी कहा कि देश की 18 से 44 आयुवर्ग की 60 फीसदी से भी अधिक आबादी के लिये कोरोना का यह नया वैक्सीन एक बड़ा सुरक्षा कवच है। इसके प्रति समाज में जागरूकता फैलाने में हम सभी को अपना अपना योगदान देना चाहिये। इस मौके पर नवेन्दु चतुर्वेदी, शत्रुधन अग्रवाल, नवीन जोशी, रतन झुनझुनवाला, अनुराग चतुर्वेदी, जमादार इंदल कुमार आदि आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय रहे।. फोटो