संवाददाता: राजेन्द्र कुमार
राजापाकर / वैशाली
जिला पदाधिकारी वैशाली के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर का निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह एवं अंचलाधिकारी गौरव कुमार द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान दोनों पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य केंद्र के विभिन्न विभागों का जायजा लिया और स्वास्थ्य कर्मियों से कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एस.पी. उपाध्याय एवं हेल्थ मैनेजर जिला पदाधिकारी की बैठक में शामिल होने के कारण अनुपस्थित थे, जिसके बाद मौके पर मौजूद अन्य चिकित्सकों से चिकित्सकों की उपलब्धता, उपस्थिति पंजी, दवाओं की स्थिति तथा मरीजों की जांच में प्रयुक्त उपकरणों की जानकारी ली गई।
निरीक्षण में पाया गया कि स्वास्थ्य केंद्र में उपयोग किए जा रहे अधिकांश उपकरण कार्यशील हैं। हालांकि, मरीजों की अपेक्षा ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता कम पाई गई, जिस पर संबंधित चिकित्सकों को ऑक्सीजन की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया।
फायर सेफ्टी को लेकर फायर सिलेंडर का डेमो कराकर जांच की गई, जिसमें सभी उपकरण सही पाए गए। कुल मिलाकर स्वास्थ्य केंद्र में किए जा रहे कार्य संतोषप्रद पाए गए।

इसके उपरांत पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य केंद्र के समीप स्थित पैरामेडिकल, एएनएम एवं जीएनएम कॉलेज का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं से नियमित कक्षाओं के संचालन, हॉस्टल सुविधाओं एवं खान-पान की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली गई। जहां भी कमियां पाई गईं, उन्हें शीघ्र दूर करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया।